डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत कल से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे से होगा। दोनों टीमों का 1 साल 9 महिने बाद आमना-सामना होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में पिछला मैच 15 जनवरी 2019 को हुआ था। एडिलेड में खेले गए इस वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले दो मैचों की बात करें तो यहां भी भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। ऑस्ट्रेलिया इस साल जनवरी में भारत दौरे पर आई थी। तब 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतने का मौका है।
पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे गई थी। तब इस दौरे पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। सीरीज का पहला वनडे मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में लगातार 2 मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। इस बार भी दोनों टीम के बीच 3 ही वनडे की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के घर में भी टीम इंडिया के पास लगातार तीसरा वनडे जीतने का मौका है।
हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 140 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 52 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 78 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के घर में दोनों टीमों के बीच के रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां भी टीम इंडिया पिछे है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच अब तक 51 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 13 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 36 मैच जीती है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।