डिजिटल डेस्क जबलपुर । अति. पुलिस अधीक्षक अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी इसरार मंसूरी के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी खमरिया, उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम ने गधेरी के जंगल में दबिश देते हुये 37 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 7400 लीटर लाहन नष्ट किया गया है। थाना खमरिया अंतर्गत आज ग्राम जैतपुरी एवं खरहर घाट के पास जंगल में अवैध शराब उतारे जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल में भागने में सफल हो गये, आसपास झाडिय़ों में तलाश की गयी तो 37 ड्रमों में लगभग 7400 लीटर लाहन भरा हुआ मिला, ड्रमों में भरा 7400 लीटर लाहन जिससे लगभग 3000 लीटर शराब बनायी जाती को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है।