डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी फोटो शेयर करती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में उनके मुंबई के नए ‘ड्रीम होम’ की झलक शेयर की हैं। जिसे वर्तमान में डिज़ाइन किया जा रहा है। तस्वीर में, करीना इंटीरियर डिजाइनर के साथ ऊपर देख रही हैं साथ ही अपनी काले और सफेद मिडी ड्रेस में काफी आकर्षक भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि, फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- back with our favourite @design_by_darshini, Dream home.जिसके साथ ही उन्होनें कई सारे दिल के ईमोजी भी पोस्ट की हैं। तस्वीर में करीना के पीछे, एक कांच का दरवाजा और इसके दोनों ओर बुक शेल्फ हैं। छत से एक फैंसी लाइट भी लटक रही हैं।
सैफ ने किया था नए घर का जिक्र
मंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने अपने नए अपार्टमेंट के बारे में जिक्र किया था और कहा था, "हमारा नया घर रिनोवेट किया जा रहा हैं। बता दें कि इस बात का खुलासा सैफ ने जुलाई के महीनें में ही कर दिया था। वही वर्क फ्रंट की बात की जाए तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी।