डिजिटल डेस्क,मुंबई। एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी सुर्खियों में हैं। 24 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां जोरो पर हैं। वहीं, नताशा दलाल जिस लहंगे को अपनी शादी में पहनने वाली हैं उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं।
दूसरी तरफ 24 जनवरी को जिस रिसॉर्ट में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी होने वाली हैं,उसके लिए अलीबाग की एक एक्सक्लूसिव प्रॉपर्टी को फाइनल किया गया हैं। जिसका नाम हैं,’द मैन्शन हाउस।’ जो कि पूरे 1 एकड़ में बना हैं। बता दें कि, ये 25 कमरों वाला एक लक्जरी रिसॉर्ट है, जिसमें एक स्वीमिंग पूल, फंक्शन के लिए बड़ा हॉल, पूल साइड एरिया, गार्डन और भी कई सुविधाएं मौजूद हैं।
नताशा खुद एक फैशन डिजाइनर हैं। जिसकी वजह से ये अफवाह थी कि,अपनी शादी का लहंगा नताशा ने खुद डिजाइन किया हैं लेकिन जैसे ही उनके लहंगे की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस बात की पुष्टि हो गई की लहंगा नताशा ने खुद ही डिजाइन किया हैं क्योंकि तस्वीरों में ‘नताशा दलाल लेबल’ लगा हुआ है।