डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज टेक कंपनी Sony (सोनी) अपने नए स्मार्टफोन Xperia 10 III (एक्सपीरिया 10 III) को जल्द लॉन्च करेगी। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। यह जानकारी हाल ही में इस फोन के लीक हुए रेंडर्स से मिली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई और जानकारियां भी सामने आई हैं। बता दें कि कंपनी Xperia 10 III पर लंबे समय से काम कर रही है।
बता दें कि सोनी ने पिछले साल सितंबर में Sony Xperia 5 II स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हालांकि सोनी ने अपने स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पहले ही बंद कर दिए हैं। ऐसे में यह स्मार्टफोन भी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा।