Highlights
– मुरादाबाद के भगतपुर थाने का मामला
– हेड कांस्टेबल को सट्टा खिलाने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा था पुलिस ने
– दो दिन बाद एसएसपी ने किया निलंबित
मुरादाबाद. सटोरियों पर लगाम लगाने वाली पुलिस जब खुद ही सट्टा खिलाए तो सोचिए अपराध पर अंकुुश कैसे लगेगा। ताजा मामला भगतपुर थाने से जुड़ा है। जहां के हेड कांस्टेबल को सट्टा खिलाने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हेड कांस्टेबल यासिर हुसैन रिजवी को सट्टा खिलाने के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- सरकारी अधिकारी से हैकर्स ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर दी गई ये धमकी
दरअसल, बुलंदशहर जिले का मूल निवासी हेड कांस्टबल यासिर हुसैन रिजवी भगतपुर थाने में तैनात था। मृतक आश्रित कोटे से उसकी नियुक्ति पुलिस महकमे में हुई थी। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार काे एसएसपी प्रभाकर चौधरी को सूचना मिली कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जीआईसी ग्राउंड में हेड कांस्टेबल यासिर हुसैनन रिजवी सट्टा खिलवा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुगलपुरा थाने के प्रभारी को छापा मारने के निर्देश दिए।
माैके पर पहुंची पुलिस ने छापा मारते हुए यासिर हुसैन को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस उसे गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज कर लिया। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को उसे निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए।
यह भी पढ़ें- Quick Read: पति की पिटाई से पत्नी का गर्भपात, पारिवारिक हिंसा की शिकायत करने जा रही थी थाने