डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश में 16 जनवरी से शुरु हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का काम किया जा रहा है। एक मार्च से दूसरा चरण शुरू होगा। इस बीच खबर है कि निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 100 रुपए सर्विस चार्ज शामिल है।
ज्ञात हो कि कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। इनमें 66,68,974 हेल्थकेयर वर्कर्स और 51,19,695 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।