न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद
Updated Mon, 10 Aug 2020 10:41 AM IST
युवक की आत्महत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
सार
दिल्ली में मजदूरी करने गया लेकिन नहीं मिला काम
विस्तार
फिरोजाबाद जनपद के थाना एका क्षेत्र में एक युवक ने गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।
थाना एका के मोहल्ला कुशवाह नगर में सोमवार को एक युवक ने गरीबी से तंग आकर नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रेमपाल पुत्र नेम सिंह निवासी मोहल्ला कुशवाह नगर एका दिल्ली मजदूरी करने गया था। वहां उसे काम नहीं मिला तो लौटकर अपने गांव आ गया।
परिवार में बहुत ही गरीबी थी। मां-बाप, भाई-बहन सभी एक झोपड़ी में समय व्यतीत कर रहे हैं। बताया गया है कि युवक ने बीती रात गांव से कुछ दूर जाकर नीम के पेड़ से गले में रस्सी डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार सुबह उसका जब लोगों ने उसका शव देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने नीम के पेड़ से प्रेमपाल के शव को उतारवाया।
ये भी पढ़ें : तीन दिन में नहीं मिली डॉ. दीप्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, नौकरानियों के बयान दर्ज कर पति को भेजा जेल
मृतक की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा है थानाध्यक्ष एका, मेरे परिवार पर या अन्य किसी पर कोई भी कार्रवाई ना करें क्योंकि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। सभी को राम राम।